businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मूल्य वृद्धि रोकने 13000 टन दाल का आयात

Source : business.khaskhabar.com | Jun 08, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 government imports 13000 tonnes of pulses to check rising prices 43280नई दिल्ली। बढ़ती खाद्य कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने करीब 13 हजार टन दालों का आयात किया है और अगले कुछ सप्ताहों में अतिरिक्त 6,000 टन दालों का आयात किया जाएगा। यह बात उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने मंगलवार को कही।

आयातित दालों में शामिल हैं 11,000 टन अरहर और 2,000 टन उड़द।

मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘38,500 टन दाल के आयात के ठेके के अतिरिक्त केंद्र सरकार की एजेंसियों ने घरेलू बाजार से 51 हजार टन खरीफ और 60 हजार टन रबी दालों की खरीदारी की है।’’

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि दालों की कीमत बढऩे से रोकने के लिए वे सुरक्षित भंडार से दाल लें।

बयान में कहा गया है, ‘‘सुरक्षित भंडार के दाल 120 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक कीमत पर नहीं बेचे जा सकते हैं।’’

बयान के मुताबिक, ‘‘दिल्ली में केंद्रीय भंडार और सफल को अपने-अपने आउटलेटों से बेचने के लिए दालों का आवंटन किया गया है। अभी तक इन एजेंसियों ने 120 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 635.31 क्विंटल अरहर और 245 क्विंटल उड़द दाल बेचे हैं।’’ (IANS)