businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार ने सोना,चांदी पर आयात शुल्क घटाया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2015 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 government cuts import tariff on gold and silverनई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कीमतों में नरमी आने के बाद सरकार ने सोने पर आयात शुल्क मूल्य घटाकर 375 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी पर इसे घटाकर 512 डॉलर प्रति किलोग्राम कर दिया है। इस महीने के पहले पखवाडे के दौरान आयातित सोने पर शुल्क मूल्य 393 डॉलर प्रति 10 ग्राम और आयातित चांदी पर यह 549 डॉलर प्रति किलोग्राम तय किया गया था। आयात शुल्क मूल्य वह न्यूनतम मूल्य है जिस पर सीमा शुल्क का निर्धारण किया जाता है जिससे आयातक मूल्य कम दिखाकर शुल्क की चोरी न कर सकें। इसे वैश्विक कीमतों को ध्यान में रखकर हर पखवाडे संशोधित किया जाता है। देर रात जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, आयातित सोने पर शुल्क मूल्य में कमी की अधिसूचना केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है।