businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल ने हर सेकेंड बेचा एक होम स्मार्ट स्पीकर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google sold one home smart speaker every second since october 284638सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने अक्टूबर के मध्य से होम स्मार्ट स्पीकर की बिक्री की शुरुआत से ही हर सेकेंड एक होम स्मार्ट स्पीकर की बिक्री की है और अब तक 60 लाख से ज्यादा डिवाइस बेच चुकी है।

गूगल होम के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन) ऋषि चंद्रा ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में बताया था, ‘‘हम गूगल होम मिनी की अक्टूबर में बिक्री शुरू करने के साथ ही तब से हर सेंकेड एक गूगल होम डिवाइस की बिक्री कर रहे हैं।’’

गूगल असिस्टेंट के उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) स्कॉट हफमैन ने कहा, ‘‘इन छुट्टियों के सीजन से गूगल होम का उपयोग 9 गुणा बढ़ गया है, क्योंकि अब आप ज्यादा स्मार्ट डिवाइसों को नियंत्रित कर सकते हैं, ज्यादा प्रश्न पूछ सकते हैं, ज्यादा गाने सुन सकते हैं और गूगल होम पर सहायक के साथ आप जो चाहें हर नई चीज कर सकते हैं।’’
(आईएएनएस)
प्रौद्योगिकी दिग्गज फिलहाल तीन होम डिवाइसों की बिक्री करती है, जिसमें ऑरिजिनल होम, होम मैक्स और होम मिनी शामिल है। हालांकि कंपनी ने इन तीनों मॉडल की बिक्री के अलग-अलग आंकड़े जारी नहीं किए हैं।

इस दौरान, बिजनेस इनसाइडर डॉट कॉम के मुताबिक, स्मार्ट स्पीकर श्रेणी में गूगल की मुख्य प्रतिद्वंद्वी अमेजन ने ईको स्मार्ट स्पीकर्स के बिक्री के पूरी तरह आंकड़े अभी जारी नहीं किए हैं और कहा है कि लाखों में बिक्री हुई है।

[@ नींबू का यह खास तंत्र-मंत्र दिलाएगा नौकरी, रोजगार और धंधा ]


[@ हिन्दी सिनेमा के 15 पात्र, जिन्होंने दिए कुछ गंभीर जीवन लक्ष्य]


[@ लडकियों को क्या भाता है लडकों में]