businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल ने इंस्टैंट सर्च हटाया

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google removes instant search 241302सैन फ्रांसिसको। गूगल ने अपना इंस्टैंट सर्च फीचर हटा लिया है, जो किसी यूजर के टाइप करने के दौरान ही सर्च रिजल्ट दिखाने लगता है। कंपनी ने कहा है कि यह बदलाव मोबाइल सर्च के साथ एकीकृत करने के लिए किया गया है।

कंपनी ने कहा कि गूगल का 50 फीसदी सर्च मोबाइल पर ही होता है। इसके लिए अगल तरीके के इनपुट और इंटरैक्शन की जरूरत होती है।

एनगैजेट में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि यही कारण है कि कंपनी ने गूगल इंस्टैंट को हटाने का फैसला किया है, इससे कंपनी अब सभी डिवाइसों पर सर्च को ज्यादा से ज्यादा तेज बनाने पर ध्यान केंद्रित कर सकेगी।

गूगल इंस्टैंट की शुरुआत मारिसा मेयर के नेतृत्व में साल 2010 में की गई थी।

अब गूगल के सर्च बार में टाइप करने पर यूजर्स को केवल सर्च सजेशन ही दिखेगा। (आईएएनएस)

[@ इन आठ सिद्धियों के बारे में हर आदमी को जानना है जरूरी]


[@ सोते समय सिरहाने नहीं रखें ये 5 चीजें]


[@ कई बीमारियों का सफल इलाज करता है अंगूर]