businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पिक्सल फोन्स में अनियमित रीबूट समाधान जल्द

Source : business.khaskhabar.com | Nov 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google promises fix for random reboot in pixel phones 275567सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सेल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल में अनियमित रीबूट समस्या की पहचान कर ली है और कंपनी आनेवाले हफ्तों में इसका समाधान जारी करनेवाली है।  

गूगल प्रॉडक्ड फोरम के कम्यूनिटी प्रबंधक ओरीन ने पिक्सल यूजर कम्यूनिटी में एक थ्रेड संदेश का जवाब देते हुए एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘हमने मुद्दे के समाधान की पहचान कर ली है, जिसे आनेवाले हफ्तों में जारी किया जाएगा।’’

यह अपडेट या तो मासिक सिक्युरिटी पैच (पिक्सल के मुद्दों का समाधान भी कई बार इसके साथ जारी किया जाता है) के साथ जारी किया जाएगा या फिर आगामी एंड्रायड सॉफ्टवेयर रिलीज के साथ दिया जाएगा।

 इससे पहले अक्टूबर में प्रौद्योगिकी दिग्गज ने पिक्सल डिवाइसों में स्क्रीन बर्न मुद्दे का समाधान जारी करने का वादा किया था।

एंड्रायड सेंट्रल ने गूगल के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया, ‘‘पिक्सल 2 एक्सएल स्क्रीन को उन्नत पीओएलईडी प्रौद्योगिकी के साथ डिजाइन किया गया है, जिसमें क्यूएचडी प्लस का रेजोल्यूशन के साथ वाइड कलर गैमत है, जो प्राकृतिक और सुंदर रंग प्रदर्शित करता है।’’

(आईएएनएस)

[@ पूजा करते समय ऐसा कभी ना करें, नहीं तो ...]


[@ कमाल के उपाय:झुर्रियां मिटाए चेहरा चमकाएं ]


[@ मॉडल का ड्रग रैकेट,ग्राहक स्टूडेंट,हाईप्रोफाईल.... ]