businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल पे अब वेब, आईओएस डिवाइसों पर भी उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google pay now available on web ios devices 311014सैन फ्रांसिस्को। प्रौद्योगिकी दिग्गज गूगल द्वारा विकसित की गई डिजिटल वॉलेट प्लेटफार्म और ऑनलाइन भुगतान प्रणाली ‘गूगल पे’ की सेवाएं अब आईफोन, आईपेड और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए आईओएस और वेब पर उपलब्ध है।

गूगल के उत्पाद प्रबंधन निदेशक (उपभोक्ता भुगतान) गेरार्डो केपियल ने बुधवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘अगर आप पिक्सलबुक पर कोई कार्ड गूगल पे में सेव करते हैं तो अन्य डिवाइसों पर भी वेब पर यह प्रयोग के लिए उपलब्ध होगा।’’

एंड्रायड प्लेटफार्म के लिए ‘गूगल पे’ एप यूजर्स को उनके आसपास के प्रमोशनल ऑफर और एप के साथ एक्सक्लूसिव ऑफर तक पहुंच प्रदान करता है।

इस कदम से वर्तमान में 20 देशों में संचालित किए जा रहे गूगल पे को अपना उपयोगकर्ता आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सर्च इंजन दिग्गज के इस कदम से एप्पल पे और अन्य मोबाइल भुगतान सेवाओं को चुनौती मिलेगी, जो डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस और डेस्कटॉप दोनों पर काम करते हैं।


[@ कब होगा आपका भाग्योदय, बताएंगे आपके मूलांक ]


[@ अघोरी बाबाओं की अघोरी दुनिया]


[@ सुष्मिता सेन: सिर पर यूनिर्वस का ताज और 10 लोगों के साथ अफेयर्स का...दाग]