businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल का भारत पर जोर, उतारेगी कई उत्पाद

Source : business.khaskhabar.com | Sep 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google goes bullish on india announces country specific products 93532नई दिल्ली। भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन लाने के लिए प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने मंगलवार को भारतीयों को इंटरनेट से तेजी से जोडऩे के लिए गूगल स्टेशन और यूट्यूब गो जैसे उत्पाद लांच किए।

गूगल ने यहां आयोजित अपने दूसरे ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम में अपनी 18वीं वर्षगांठ के मौके पर सार्वजनिक वाई-फाई प्लेटफार्म गूगल स्टेशन को लांच किया, जो मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, कैफे, विश्वविद्यालय जैसी जगहों पर लगाए जाएंगे।

इसके साथ ही गूगल अस्सिटेंट के हिंदी में लांच करने की घोषणा की गई, जोकि साल के अंत तक उपलब्ध होगा। यह उतारे गए मोबाइल मैसेजिंग एप अल्लो के साथ मिलेगा।

कंपनी ने इसके अलावा तीन श्रेणियों एक्सेस, प्लेटफार्म और प्रोडक्ट के अंर्तगत गूगल प्ले, क्रोम, यूट्यूब गो, गूगल स्टेशन, गूगल ड्यू और अल्लो सेवाओं की घोषणा की।

गूगल के उत्पाद प्रबंधन के उपाध्यक्ष सीजर सेनगुप्ता ने बताया, ‘‘हर सेकेंड तीन भारतीय ऑनलाइन आते हैं और हम उनके लिए सुनिश्चित करते हैं कि उनका अनुभव अद्भुत हो और उनके काम का हो। लेकिन पहले अरब लोग जो इंटरनेट से जुड़े और आगे के अरब लोग जो इससे जुड़ेंगे, उन दोनों की जरूरतें और उम्मीदें बिल्कुल अलग है। और हम इसके लिए काम कर रहे हैं कि आनेवाले सालों में लोग तकनीक का किस तरह से प्रयोग करेंगे।’’

गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जॉन गियान्नड्रेया का कहना है, ‘‘गूगल अब 100 भाषाओं के अनुवाद में समर्थ है और इनमें से 12 भाषाएं भारत की है।’’

गूगल के संचार एप गूगल ड्यू और गूगल अल्लो के प्रोडक्ट लीडर अमित फुले का कहना है कि भारत और अमेरिका में सबसे ज्यादा लोग ड्यू का प्रयोग कर रहे हैं और अल्लो को भारत में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

गूगल अल्लो एक नया स्मार्ट मैसेजिंग एप हो जो प्रयोक्ता को योजना बनाने, सूचना पाने और अपने आप को आसानी से अभिव्यक्त करने में मदद करता है। यह सारी चीजें चैट के अंदर ही करता है।

अल्लो में स्मार्ट रिप्लाई, फोटो शेयरिंग, इमोजी और स्टिकर जैसे विकल्प मौजूद हैं।

फुले ने कहा कि गूगल अस्सिटेंट भारत में अब तक केवल अंग्रेजी में ही उपलब्ध था, इस साल के अंत तक यह हिंदी में भी उपलब्ध होगा।

वहीं, क्रोम के नए फीचर्स की घोषणा करते गूगल के उपाध्यक्ष (क्रोम) राहुल रॉय ने कहा कि नया उत्पाद डेटा बचाता है, ऑफ लाइन भी चलता है और सामग्री का सटीक तरीके से चयन करता है, साथ ही यह अब 2जी कनेक्शन पर भी काम करता है।

गूगल की उपाध्यक्ष (यूट्यूब) जोहाना राइट ने यूट्यूब गो को लांच किाय और कहा कि इसका इंटरफेस आसान है। यह धीमे इंटरनेट के साथ भी काम करता है। डेटा कम खर्च करता है और प्रयोक्ता को व्यक्तिगत सुझाव प्रदान करता है।(आईएएनएस)