businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल ने व्यवसायों के लिए ‘हायर’ एप लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | July 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google feed for mobile app launched 238328सैन फ्रांसिसको। माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले लिंक्डइन से प्रतिस्पर्धा में गूगल ने भर्ती एप ‘हायर’ लांच किया है, जो छोटे और मध्यम आकार की कंपनियों के लिए है। यह एप जी सुईट के साथ बाधारहित तरीके से एकीकृत हो सकता है।

गूगल क्लाउड के वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक बेरिट जॉनसन ने मंगलवार को एक ब्लॉग में लिखा, ‘‘हायर आपके लिए प्रतिभा को पहचानने, उम्मीदवार के साथ मजबूत संबंध बनाने तथा साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए प्रभावी प्रबंधन प्रदान करता है।’’

‘हायर’ बाधारहित तरीके से जी सूइट के एप जैसे जीमेल और गूगल कैलेंडर के साथ जुड़ जाता है, जिसका प्रयोग 30 लाख से ज्यादा व्यवसायों में भर्ती की प्रक्रिया में किया जाता है।

जॉनसन ने कहा, ‘‘हायर और जी सूइट को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने के लिए बनाया गया है, ताकि भर्ती दल के सदस्य अपनी मुख्य प्राथमिकता पर ध्यान दे सकें। बजाए इसके कि वे विभिन्न टूल्स के बीच कॉपी-पेस्ट करने में वक्त बरबाद करें।’’
(आईएएनएस)

[@ मस्सों के लिए रामबाण घरेलू उपाय]


[@ श्मशान में सजी महफिल, बार-बालाओं ने लगाए ठुमके]


[@ यहां एक दिन में तीन बार होता है सूर्योदय]