businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रौद्योगिकी इस्तेमाल के लिए नैतिक सिद्धांत तैयार कर रहा गूगल

Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google drafting ethical principles to guide use of technology 307210सैन फ्रांसिस्को। अमेरिकी रक्षा विभाग की परियोजना पर कर्मचारियों के रोष को देखते हुए गूगल कथित रूप से नए नैतिक सिद्धांतों का मसौदा तैयार कर रहा है, जो कंपनी को प्रौद्योगिकी और उत्पादों के इस्तेमाल को लेकर निर्देशित करेगा।

फॉर्चून डॉट कॉम की शुक्रवार की रपट में कहा गया है कि गूगल के 3,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई को लिखे एक पत्र पर हस्ताक्षर किया था, जिसमें मांग की है कि कंपनी अमेरिकी रक्षा विभाग की उस परियोजना पर काम न करे, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीकों के इस्तेमाल से ड्रोन के फूटेज का विश्लेषण किया जाएगा। क्योंकि उन्हें डर है कि इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल लोगों को लक्षित कर उन्हें मौत के घाट उतारने के लिए किया जा सकता है।

डिफेंस वन में प्रकाशित एक लेख का हवाला देते हुए, रपट में कहा गया है कि इस हफ्ते गूगल क्लाउड के प्रमुख डायने ग्रीन ने एक टाउन हॉल का आयोजन किया, जिस पर उसने कंपनी के लिए नए नैतिक मानकों का आश्वासन दिया था।
(आईएएनएस)

[@ ये टिप्स आजमाएं शादी को सफल बनाएं.]


[@ कर्ज मुक्ति के लिए प्रतिदिन करें ये उपाय, चमक जाएंगी किस्मत]


[@ इन चीजों को घर में रखा तो हो जाएंगे कंगाल]