businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल का ‘डेड्रीम व्यू’ वीआर हेडसेट भारत में लांच

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google daydream view vr headset launched in india 225730नई दिल्ली। गूगल ने सोमवार को अपना ‘डेड्रीम व्यू’ वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट और कंट्रोलर भारतीय बाजार में उतारा, जो फ्लिपकार्ट पर 6,499 रुपये में उपलब्ध है।

‘डेड्रीम व्यू’ के साथ यूजर स्पोट्र्स, लाइव इवेंट्स और काफी कुछ 360 डिग्री पैनोरेमिक व्यू में देख सकते हैं।

गूगल का पिक्सेल और पिक्सेल एक्सएल पहला डेड्रीम रेडी फोन है। इसके अलावा यूजस मोटो जेड डिवाइस पर भी ‘डेड्रीम’ का अनुभव ले सकते हैं और जल्द ही इस सूची में सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस शामिल होगा।

गूगल के वर्चुअल रियलिटी और अगुमेंटेंड रियलिटी के उपाध्यक्ष क्ले बेवोर ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य वीआर के अनुभव को मोबाइल में देना है, ताकि ग्राहक उसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकें। गूगल में हम डेवलपरों, स्मार्टफोन कंपनियों और सामग्री निर्माताओं के साथ मिलकर वीआर को सभी की पहुंच में लाने पर काम कर रहे हैं।’’

डेड्रीम रेडी मोबाइल फोन्स हाई रेजोल्यूशन डिस्प्लेज, पॉवरफुल मोबाइल प्रोसेसर्स और हाई फिडेलिटी सेंसर्स के साथ आते हैं।

‘डेड्रीम व्यू’ के लिए उपलब्ध एप्स और गेम्स में एनवाईटी वीआर, गार्डियन वीआर, द टर्निंग फोरेस्ट, लैबस्टर, गूगल प्ले मूवीज आदि प्रमुख हैं। (आईएएनएस)

[@ शादीशुदा जोडों की ये अजीबोगरीब हरकतें...]


[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]


[@ अनोखी प्रथा: बच्चों के लिए करते हैं दो शादियां]