businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

GST से अगस्त में 90669 करोड़ की उगाही, 55 प्रतिशत व्यापारियों ने...

Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 goods and services tax collection at rs 90669 crore in august 259472नई दिल्ली। जीएसटी से सरकार ने अगस्त में 90,669 करोड़ रुपये इकट्ठा किए, जबकि अभी तक मात्र 55 प्रतिशत व्यापारियों ने ही रिटर्न दाखिल किया है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में मंगलवार को कहा, विभिन्न स्लैब के तहत 25 सितंबर तक भुगतान की गई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की कुल राशि 90,669 करोड़ रुपये है।

अगस्त में जिन कारोबारियों को रिटर्न दाखिल करनी थी, उनकी कुल संख्या 68.20 लाख है, जिनमें से 37.63 लाख ने जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए हैं। अगस्त माह के लिए जीएसटी भुगतान और जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर थी।

बयान में कहा गया है, अगस्त के कुल जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी राजस्व 14,402 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी राजस्व 21,067 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी राजस्व 47,377 करोड़ रुपये (इसमें आयात से आईजीएसटी 23,180 करोड़ रुपये), और मुआवजा कर 7,823 करोड़ रुपये (इसमें 547 करोड़ रुपये आयात से है) है। इस धनराशि में जाहिर तौर पर 10.24 लाख उन कारोबारियों द्वारा किए जाने वाले जीएसटी भुगतान को शामिल नहीं किया गया है, जिन्होंने समायोजन योजना का विकल्प चुना है।

[@ माता-पिता का इंटिमेट वीडियो बना बालक ने फेसबुक फ्रेंड को भेजा]


[@ मनचाही संतान के लिए यह अचूक व्रत, आजमाकर देखिए]


[@ ऐसे पता चलता है व्यक्ति का आकर्षण]