businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मांग बढी,सोना-चांदी के भाव चढे

Source : business.khaskhabar.com | Feb 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold silver prices go up due to rise in demand 173550नई दिल्ली। वैश्विक तेजी के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोने के भाव 75 रूपये की तेजी के साथ 29,700 रूपये प्रति दस ग्राम हो गये। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढने से चांदी के भाव 200 रूपये की तेजी के साथ 43,200 रूपये प्रति किलो तक जा पहुंचे।

बाजार सूत्रों के अनुसार डॉलर कमजोर पडने से विदेशों में सोने की मांग बढ गयी। इसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पडा। सिंगापुर में सोने के भाव 0.18 प्रतिशत बढकर 1235.40 डॉलर और चांदी के भाव 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.95 डॉलर प्रति औंस हो गए। शादी, विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली के कारण भी तेजी को बल मिला। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,500 रूपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।

चांदी तैयार के भाव 200 रूपये की तेजी के साथ 43,200 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 115 रूपये चढकर 42,700 रूपये किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 72,00 से 73000 रूपये प्रति सैकडा अपरिवर्तित बंद हुए।

[@ इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी]


[@ ध्यान रखें...जहां दीमक के ढेर,वहां सोने की खान! ]


[@ परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी]