businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना 29 तो चांदी 41 हजार के पार

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold shines silver leaps to 41000 level 155466नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढने और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोने में दूसरे दिन बुधवार को भी तेजी रही और दिल्ली में सोना 70 रूपए सुधर कर 29,100 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव बढने से चांदी भी 550 रूपए की तेजी के साथ 41,300 रूपए प्रति किलो पर पहुंच गयी है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रूख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में शादी के मौसम की फुटकर मांग पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं ने लिवाली बढा दी थी। इससे बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई। सिंगापुर में सोना 0.29 प्रतिशत बढकर 1,190.70 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.82 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 70-70 रूपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,100 रूपए और 28,950 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार के कारोबार में इसमें 330 रूपए की तेजी आई थी।

गिन्नी की कीमत 24,200 रूपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही। चांदी तैयार 550 रूपए की तेजी के साथ 41,300 रूपए प्रति किलो हो गई। चांदी सिक्का 1,000 रूपए सुधर कर लिवाल 72,000 रूपए और बिकवाल 73,000 रूपए प्रति सैकडा पर बंद हुआ।

[@ फेसबुक ने लॉन्च किया एक और फीचर, चैटिंग बन जाएगी और भी मजेदार]


[@ साल 2016 : इन स्मार्टफोन में लाजवाब फीचर्स, फिर भी नहीं जीत पाए दिल ]


[@ हिमाचल: 2016 में वीरभद्र मामला, युग हत्याकाण्ड, केएनएच प्रकरण और भारत-पाक मैच ने बटोरी सुर्खियां]