businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना 50 रूपए और चांदी 340 रूपए कमजोर

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold prices slide by 50silver by 340 rupees 54884 नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर आई गिरावट के कारण शुRवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे कारोबारी सत्र 50 रूपए कमजोर होकर 30,850 रूपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 340 रूपए टूटकर 47,500 रूपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन की जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 4.70 डॉलर फिसलकर 1,356.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.60 डॉलर टूटकर 1,357.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका में गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंक़डे जारी होने से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने से दोनों कीमती धातुओं में नरमी आई है। बेहतर आंकडों से फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढाने की संभावना मजबूत होगी। यदि रोजगार के नए अवसरों में बढोतरी होती है तो इनकी कीमतें आगे भी गिर सकती हैं। इस बीच लंदन में चांदी 0.01 डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 19.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।