businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फीकी हुई चमक, सोना 10 माह के निचले स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold prices are near 28000 rupees 137474नई दिल्ली। ग्लोबलबाजार में गिरावट और कमजोर मांग से घरेलू बाजार में सोना 10 महीने के निचले स्तर तक उतर गया है। सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 150-22 कैरेट जेवराती सोना 130 रुपये टूटकर 10 महीने के निचले स्तर 28,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि, इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैकचरर्स का उठाव बढऩे से चांदी 250 रुपये बढक़र 41,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच डॉलर में मजबूती से सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की चमक घटी है।
साथ ही नकदी संकट की वजह से आभूषण कारोबारियों की मांग घटने से भी सोने का भाव नीचे आया है। वैश्विक स्तर पर सोना 0.15 फीसदी टूटकर 1168.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। सरकार ने पिछली 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा की थी जिसके बाद बाजार में नकदी का संकट बना हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता के सोने का दाम 130-130 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 28,580 रुपये तथा 28,430 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पहले 9 फरवरी को सोना 28,585 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका था। हालांकि, गिन्नी का भाव पिछले बंद स्तर 24,200 रुपये प्रति 8 ग्राम पर टिका रहा। वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 250 रुपये चढक़र 41,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालांकि, साप्ताहिक डिलिवरी भाव 320 रुपये टूटकर 41,460 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।