businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

16दिन में खुले सर्राफा बाजार,सोना 1750/-टूटा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold loses shineslides by 1750 rupees 130665नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सर्राफा बाजार आज 16 दिन के बाद खुले और बिकवाली दबाव से सोना 1750 रूपये टूटकर 29,400 रूपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी 3100 रपये टूटकर 41,600 रूपये पर बंद हुआ। राजधानी में सोना 99.9 व 99.9 प्रतिशत शुद्धता के भाव 1750 रूपये टूटकर क्रमश: 29400 रूपये व 29250 रूपये प्रति दस ग्राम रहे। वहीं गिन्नी के भाव 200 रूपए टूटकर 24400 रूपये प्रति आठ ग्राम रहे।

इससे पहले 10 नवंबर को सोना 31,150 रूपये प्रति दस ग्राम व चांदी 44,700 रूपये प्रति किलो बंद हुई थी। चांदी तैयार के भाव 3100 रूपये टूटकर 41600 रपये प्रति किलो जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2725 रूपये टूटकर 41,175 रूपये प्रति किलो रहे। चांदी सिक्के के भाव 3000 रपये टूटकर लिवाली व बिकवाली में क्रमश: 74000 व 75000 प्रति सैकडा रहे।

बता दें, स्थानीय स्वर्ण व आभूषण प्रतिष्ठान 11 नवंबर से बंद थे। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 10 नवंबर को दरीबां कलां, चांदनी चौक व करोल बाग सहित राजधानी क्षेत्र के अनेक इलाकों में सर्वे किया था। यह कदम उन रपटों के बाद उठाया गया था कि नोटबंदी के बाद कुछ व्यापारी कर चोरी व लाभ कमाने का प्रयास कर रहे हैं।