businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शादियों में मांग से सोने-चांदी में उछाल

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold, silver prices go upनई दिल्ली। वैश्विक तेजी के बीच शादी-विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव 315 रूपए की तेजी के साथ 27565 रूपए प्रति दस ग्राम हो गए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढने से चांदी के भाव 700 रूपए की तेजी के साथ 38500 रूपए प्रति किलो तक जा पहुंचे।

बाजार सूत्रों के अनुसार इस तेजी का मुख्य कारण वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी है क्योंकि कमजोर डॉलर और शेयर बाजार में गिरावट से सोने के प्रति लोगों का आकर्षण बढा है। शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं की लिवाली बढने से भी तेजी को बल मिला। घरेलू बाजार का रूख तय करने वाले सिंगापुर के बाजार में सोने के भाव 1193.94 डॉलर से बढकर 1194.04 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.3 प्रतिशत चढकर 16.59 डॉलर प्रति औंस हो गए।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 315 रूपए की तेजी के साथ क्रमश: 27,565 रूपए और 27,415 रूपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। इससे पहले यह स्तर 14 फरवरी को देखा गया था। गिन्नी के भाव 100 रूपए चढकर 23,800 रूपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 700 रूपए की तेजी के साथ 38,500 रूपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 625 रूपए चढकर 38,365 रूपए किलो बंद हुए।