businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

GMR को मिला गोवा की ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना का ठेका

Source : business.khaskhabar.com | Aug 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gmr wins contract for goa greenfield airport project 75389पणजी। जीएमआर एयरपोर्ट लि. (गेल) जो जीएमआर इंफ्रास्ट्रकचर लि. की सहयोगी कंपनी है, ने उत्तरी गोवा के मोपा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास और परिचालन का ठेका अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों को पछाड़ते हुए जीत लिया है।

इस परियोजना की रियायत अवधि 40 साल की होगी, जिसे निविदा के माध्यम से अगले 20 सालों का विस्तार मिल सकता है।

यह एयरपोर्ट बीओटी (बनाओ, चलाओ और स्थानांतरित करो) के माध्यम से बनाया जाएगा। जीएमआर ने यह ठेका शुक्रवार को काफी कम अंतर से जीता। जीएमआर के बाद दूसरे नंबर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की निविदा रही, जबकि तीसरे नंबर पर एस्सेल इंफ्रा और इंचेऑन की संयुक्त कंपनी रही।

जीएमआर समूह द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस सफल बोली से कंपनी को भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट डेवलपर और ऑपरेटर तथा दुनिया के शीर्ष 5 में शामिल निजी डेवलपर के रूप में अपने साख को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

जीएमआर समूह के अध्यक्ष (एयरपोर्ट) श्रीनिवास बोम्मीडाला ने कहा, ‘‘जीएमआर एयरपोर्ट लि. गोवा के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास और संचालन की बोली जीतकर खुश है। हमें भारत के बुनियादी ढांचे के विकास में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर मिला है औह हम केंद्र और राज्य सरकार को आश्वस्त करते हैं कि हम समयसीमा के अंदर इस हवाई अड्डे को बेहतरीन ढंग से विकसित करेंगे।’’

जीएमआर समूह इसके अलावा नई दिल्ली की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन करती है, जिसे यात्री श्रेणी में दुनिया का नंबर वन एयरपोर्ट घोषित किया गया है। साथ ही कंपनी हैदराबाद एयरपोर्ट का भी संचालन करती है जो पिछले सात सालों में अपनी श्रेणी में दुनिया के शीर्ष तीन एयरपोर्ट में शामिल है।

जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर इसके अलावा मेगावाईड कंसोर्टियम कॉरपोरेशन के साथ मिलकर फिलीपींस के मेचन सेबू इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी विकसित कर रही है। (आईएएनएस)