businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएमआर इंफ्रा का घाटा 44 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gmr infra q1 loss down 44 percent at rs 107 cr 246086मुंबई। जीएमआर इंफ्रास्ट्रकचर लि. (जीआईएल) का घाटा जून में खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 44 फीसदी घटकर 107 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 190 करोड़ रुपये था।

जीएमआर ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में कंपनी के घाटे में 44 फीसदी कमी आई है और यह 190 करोड़ रुपये से घटकर 107 करोड़ रुपये रहा है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के परिचालन राजस्व में 41 फीसदी का सुधार दर्ज किया गया और वह 3,159 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 2,239 करोड़ रुपये था।’’

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का एबिट्डा (ब्याज, कर आदि चुकाने से पहले कंपनी की कमाई) में 11 फीसदी का सुधार हुआ है और यह 845 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 759 करोड़ रुपये था। (आईएएनएस)

[@ यहां गोरा बच्चा जन्मा तो मरना तय, जानिए क्यों?]


[@ राजनीति में दिलचस्पी तो बनाए इसमें Career]


[@ माता-पिता का इंटिमेट वीडियो बना बालक ने फेसबुक फ्रेंड को भेजा]