businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएमआर को फिलीपींस में हवाईअड्डे का ठेका मिलने की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gmr groups consortium is preferred bidder for phillipines airport project 279132नई दिल्ली। अवसंरचना क्षेत्र की अग्रणी कंपनी जीएमआर ग्रुप ने शुक्रवार को कहा कि फिलीपींस स्थित क्लार्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) की निविदा के लिए मेगावाइड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरशन के साथ इसका कंसोर्टियम पसंदीदा बोलीदाता के रूप में उभरा है।

ग्रुप के मुताबिक, फिलीपींस में क्लार्क एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण करने की निविदा आमंत्रित की गई है। फिलीपींस की ओर से ईपीसी और संचालन व रखरखाव (ओ एंड एम) के साथ हाइब्रिड मॉडल के माध्यम से हवाईअड्डे का विकास किया जा रहा है। ईपीसी के तहत सालाना 80 लाख विमान यात्रियों की क्षमता के लिए नए टर्मिनल की डिजाइन, निर्माण, परीक्षण, संचालन का जिम्मा दिया गया है।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कंसोर्टियम को एक हफ्ते में निविदा अवार्ड होने का नोटिस मिलने की उम्मीद है।
(आईएएनएस)

[@ यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों ]


[@ कुतुबमीनार से भी ऊंचा राजस्थान का यह किला]


[@ यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान]