businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गीगाबिट सपोर्ट विहीन हो सकता है एप्पल का आईफोन 8

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 gigabit support can be without apple iphone 8 225744सैन फ्रांसिस्को। एप्पल के आनेवाले आईफोन 8 में अगली पीढ़ी का गीगाबिट समर्थन नहीं होगा और कंपनी 4जी एलटीई प्रौद्योगिकी को ही जारी रखेगी।

प्रौद्योगिकी वेबसाइट जेडीनेट डॉट कॉम की सोमवार की रपट के मुताबिक, ‘‘एप्पल द्वारा तेज गीगाबिट चिप को छोडऩे का फैसला, मॉडेम नहीं मिलने की वजह से हो सकता है। हालांकि यह चिप प्रतिस्पर्धी कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी 8 में है।’’

गीगाबिट, वायरलेस नेटवर्क में फाइबर नेटवर्क की तरह स्पीड मुहैया कराती है, जो 50 से 100 गुणा तेज होती है।

एप्पल ने मॉडेम के लिए क्वॉलकॉम और इंटेल से साझेदारी की है, जिसमें सिर्फ क्वॉलकॉम ही गीगाबिट चिप बनाती है।

कहा जा रहा है कि एप्पल एक समर्पित कृत्रिम बुद्धि (एआई) चिप विकसित कर रही है, जिसे एप्पल न्यूरल इंजन नाम दिया गया है। यह मोबाइल डिवाइसों में एआई से जुड़े कार्य करेगी।

कहा जा रहा है कि इस चिप से न सिर्फ बैटरी क्षमता बढ़ेगी, बल्कि एप्पल डिवाइसों के समग्र प्रदर्शन में भी सुधार होगा।

कहा जा रहा है कि एप्पल इस साल के अंत में आईफोन 8 लांच करेगी।

(आईएएनएस)

[@ न करे ये लापरवाही, नहीं तो फट सकता है सिलेंडर ]


[@ ...तो ऎसी सैंडल पहनने वाली लडकियां होती हैं ईमानदार]


[@ रूठी किस्मत को मनाने के लिए करें ये तांत्रिक उपाय]