businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीडीपी वृद्धि दर 9 प्रतिशत होनी चाहिए थी : कौशिक बसु

Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gdp growth should have been back at 9 percent kaushik basu 276406नई दिल्ली। देश के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कौशिक बसु ने दूसरी तिमाही के भारतीय आर्थिक वृद्धि के आंकड़े पर निराशा जाहिर करते हुए रविवार को कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर देश की जीडीपी वृद्धि दर नौ फीसदी से अधिक होनी चाहिए थी।

विश्व बैंक में मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके और पूर्व की संप्रग सरकार में बतौर सीईए अपनी सेवाएं दे चुके बसु ने ट्वीट किया, ‘‘भारत की विकास दर इस समय 6.3 प्रतिशत है। यह 2005-2008 के दौरान 9.5 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज तेल कीमतें इतना नीचे आ गई हैं कि वृद्धि दर वापस नौ प्रतिशत पर आ जानी चाहिए थी। इस भारी मंदी के उचित निदान की आवश्यकता है।’’

पांच तिमाहियों में गिरावट के रुख को पलटते हुए देश की विकास दर सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 6.3 प्रतिशत दर्ज की गई, जो 2017-18 की पहली तिमाही में 5.7 प्रतिशत थी।

पिछले वर्ष की समान तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत थी।

तेल कीमतों का जहां तक सवाल है, भारतीय बास्केट के तेल की कीमत हाल में 60 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर थी, और उपलब्ध आंकड़े के अनुसार बुधवार को यह कीमत 61.60 डॉलर प्रति बैरल थी।
(आईएएनएस)

[@ शहरों के ऎसे नाम सुनकर रोक ना पाएंगे हंसी ]


[@ 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक]


[@ इन औरतों के लिए सिर्फ नंबर है इनकी उम्र]