businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नागपुर:पतंजलि फूड पार्क देगा10000 रोजगार

Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gadkarifadanvis lay foundation stone for patanjali food park of baba ramdeo 82680नागपुर। शनिवार को नागपुर के मिहान क्षेत्र में योग गुरू रामदेव द्वारा प्रवर्तित पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क की आधारशिला केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रखी।

इस मौके पर रामदेव ने कहा कि यह पार्क 230 एकड में फैला होगा जिसमें पतंजलि की उत्पादन इकाइयां लगाई जाएंगी और इससे सीधे 10000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि इस क्षेत्र में विभिन्न कृषि उत्पादों का उत्पादन करने के लिए किसानों को आसान दरों पर ऋण देगा। उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस पार्क के बनने से इस क्षेत्र के किसानों में समृद्धि आएगी, जो क्षेत्र इस समय किसानों की आत्महत्या को लेकर बदनाम है।

इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि पतंजलि समूह को सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस क्षेत्र में बेहतर संपर्क को देखते हुए पतंजलि के उत्पादों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार प्राप्त होगा और इसमें वर्धा के पास बनने वाले शुष्क बंदरगाह से उन्हें मदद मिलेगी।
 
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि जब इस क्षेत्र में फूड पार्क के लिए निविदा मंगाई गई थी, तो पतंजलि एकमात्र आवेदनकर्ता था और उसने सफलतापूर्वक इस निविदा को पाया। उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बडा खाद्य पार्क होगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि को अन्य राज्यों ने निशुल्क भूमि देने की पेशकश की, लेकिन पतंजलि ने नागपुर को वरीयता दी।