businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोर्टिस ने प्रस्तावों के मूल्यांकन के लिए सलाकार पैनल बनाया

Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fortis healthcare sets up advisory panel to evaluate proposals 308220नई दिल्ली। फोर्टिस हेल्थकेयर ने फंड जुटाने के मकसद से सभी बाध्यकारी प्रस्तावों का मूल्यांकन करने के लिए गुरुवार को विशेषज्ञों की सलाकार समिति का गठन किया।

कंपनी के बोर्ड की ओर से बंबई स्टॉक एक्सचेंज को विनियामक रिपोर्ट में कहा गया कि हीरो इंटरप्राइजेज-बर्मन परिवार, फोसुन हेल्थकेयर होल्डिंग, आईएचएच हेल्थकेयर बर्हाद और मणिपाल हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज जैसे आवेदकों की ओर से मिलने वाले सभी प्रस्तावों का मूल्यांकन करने के लिए पैनल का गठन किया गया है।

समिति से 26 अप्रैल तक अनुशंसा रिपोर्ट देने का आग्रह किया गया है। समिति की अध्यक्षता वाटरहाउस कूपर्स, इंडिया के पूर्व चेयरमैन और सीईओ दीपक कपूर करेंगे।

इससे पहले, फोर्टिस हेल्थकेयर ने बीएसई को दो अलग-अलग पत्र में बताया कि कंपनी के बोर्ड को हीरो इंटरप्राइजेज इन्वेस्टमेंट ऑफिस और बर्मन फैमिली ऑफिस व आईएचएच हेल्थकेयर की तरह से निवेश के प्रस्ताव मिले हैं।

हीरो इंटरप्राइजेज और बर्मन परिवार ने 1,500 करोड़ रुपये निवेश की पेशकश की है।

इससे पहले 12 अप्रैल को फोर्टिस के बोर्ड के पास की गई मूलरूप से 1,250 करोड़ रुपये निवेश की पेशकश की गई थी, मगर नकदी के संकट से जूझ रही कंपनी को उबारने के लिए अब उसकी जगह 1,500 करोड़ निवेश की पेशकश की गई है।

हीरो इंटरप्राइजेज और बर्मन परिवार की ओर से यह संयुक्त प्रस्ताव है।
(आईएएनएस)

[@ जवान रहने के लिए मॉडल को लगा ये चस्का]


[@ ज्यादा नमक खाने वाले एक बार जरूर पढ़े...]


[@ बुरी आदतें ले आती हैं दिल का दौरा, यह फार्मूला रखें याद ]