businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बोलियों के मूल्यांकन के लिए फोर्टिस बोर्ड की 10 मई को बैठक

Source : business.khaskhabar.com | Apr 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fortis board to meet on may 10 to evaluate bids 310330मुंबई। फोर्टिस हेल्थकेयर ने शनिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल (बोर्ड) की 10 मई को बैठक होगी, जिसमें कंपनी की बिक्री के लिए ‘विशेषज्ञ सलाहकार समिति’ (ईएसी) की सिफारिशों पर विचार किया जाएगा। ईएसी ने वित्तीय निवेश के सभी बाध्यकारी पेशकशों का आकलन कर अपनी सिफारिशें बोर्ड को भेजी है।

नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि ईएसी में अब केवल दो सदस्य हैं, जिनके नाम दीपक कपूर और ललित भसीन हैं। इससे पहले रेणुका कामनाथ ने ईएसी से इस्तीफा दे दिया था। वे आईसीआईसीआई वेंचर्स की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुकी हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया कि उसके बोर्ड ने प्रबंधन को निर्देश दिया है कि बोलियों के संबंध में बोर्ड को सलाह देने और मदद करने के लिए वे दूसरा स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार नियुक्त करें।

कंपनी के बोर्ड को फोर्टिस को खरीदने के लिए हीरो एंटरप्राइज इनवेस्टमेंट ऑफिस और द बर्मन फैमिली ऑफिस, फोर्सन हेल्थ होल्डिंग्स, आईएचएच हेल्थकेयर बरहाद, मणिपाल हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज और रेडिएंट लाइफ केयर से बोलियां प्राप्त हुई हैं।
(आईएएनएस)

[@ तस्वीरों में देखें,धरती पर मौजूद 20 खूबसूरत रास्ते]


[@ Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal]


[@ तिजोरी में रखें ये फूल, नहीं होगी धन की कमी, जानें कौनसे फूल से...]