businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फॉक्सवैगन के पूर्व अध्यक्ष अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे

Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 former volkswagen chairman mulls sale of controlling stake 188901बर्लिन। फॉक्सवैगन समूह के पूर्व अध्यक्ष फर्डिनांड पीच के पास पोर्श एसई के वोटिंग अधिकार वाले 14.8 फीसदी शेयर हैं। उन्होंने कहा है कि वे अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पोर्श एसई कंपनी के पास फोक्सवैगन के वोटिंग अधिकार वाले 52.2 फीसदी शेयर हैं।

इन शेयरों की बिक्री के बाद जर्मनी की इस दिग्गज कंपनी के साथ उनका दो दशक पुराना संबंध टूट जाएगा, जिसके तहत उन्हें कंपनी में वोटिंग का अधिकार भी हासिल था।

इन शेयरों की कीमत करीब एक अरब यूरो (1.08 अरब डॉलर) है। इन्हें पहले पीच और पोर्श परिवार के उन सदस्यों को खरीद की पेशकश की जाएगी, जिनके पास पहले इनकार करने का अधिकार है।

संयुक्त रूप से दो परिवारों के पास आधी कंपनी की हिस्सेदारी है, क्योंकि सार्वजनिक ट्रेडिंग के लिए जारी शेयरों के साथ वोटिंग का अधिकार नहीं है। इस तरह से कंपनी पर दो परिवारों का पूर्ण नियंत्रण है।

पोर्श एसई के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाइटर पोएटेस ने कहा, ‘‘इस तथ्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है कि पोर्श और पीच परिवार के पास ही वोटिंग शेयर रहेंगे।’’ इसका मतलब कंपनी के वोटिंग शेयर परिवार के बीच ही बेचे जा सकते हैं, किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं।

पीच के दादा फर्डिनांड पोर्श ने अपने नाम से पोर्श कंपनी की स्थापना की थी और फॉक्सवैगन बीटल कार का आविश्कार किया था, जो अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।

पीच अगले महीने 80 साल के हो जाएंगे। उन्होंने साल 2015 के अप्रैल में अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था, जिसके बाद फॉक्सवैगन का मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन विंटरकोर्न को बनाया गया।
(आईएएनएस)

[@ हिंदू महिलाओं को नारियल फोड़ने का अधिकार क्यो नहीं ]


[@ यहां सास पिलाती है दूल्हे को शराब, तभी होती है शादी]


[@ #RarePics-सलमान हो या रणबीर,सभी संग दिखी क्यूट]