businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 50.36 करोड़ डॉलर बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 foreign capital stores raise 5036 million dollar 306933नई दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार 13 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 50.36 करोड़ डॉलर बढक़र 424.86 अरब डॉलर हो गया, जो 27,607 अरब रुपये के बराबर है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 65.77 करोड़ डॉलर बढक़र 399.77 अरब डॉलर हो गया, जो 25,975.3 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 13.07 करोड़ डॉलर घटकर 21.48 अरब डॉलर रहा, जो 1,397.4 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1 करोड़ डॉलर घटकर 1.5 करोड़ डॉलर हो गया, जो 99.7 अरब रुपये के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.34 करोड़ डॉलर घटकर 2.07 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 134.6 अरब रुपये के बराबर है।

(आईएएनएस)

[@ उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें ]


[@ बिना तंत्र-मंत्र के आएगी घर में शांति, करें ये राशिवार उपाय ]


[@ सलमान से पूछा गया-आपके अपने बच्चे कब होंगे? जानिए,क्या था जवाब]