businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 15.24 करोड़ डॉलर घटा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 foreign capital reserves decreased to 1524 million dollar 302819नई दिल्ली। देश के विदेशी पूंजी भंडार में बीते सप्ताह 15.24 करोड़ डॉलर की कमी दर्ज की गई।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, बीते हफ्ते 16 मार्च को देश में विदेशी पूंजी का भंडार 421.33 अरब अमेरिकी डॉलर था, जबकि उससे पूर्व सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी नौ मार्च को विदेशी पूंजी भंडार 421.48 अमेरिकी डॉलर था।

इस तरह विदेशी पूंजी भंडार का पिछले हफ्ते 15.24 करोड़ डॉलर घट गया। विदेशी पूंजी भंडार इस साल नौ फरवरी को सबसे ऊंचे स्तर पर 421.91 अरब डॉलर दर्ज किया गया।

वहीं, विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीएएस) बीते हफ्ते 17.52 करोड़ डॉलर साप्ताहिक गिरावट साथ 396.15 अरब डॉलर रह गया था। वहीं स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.31 करोड़ डॉलर बढक़र 21.56 अरब डॉलर हो गया था।

वहीं, विशेष निकासी अधिकार (एसपीडीआर) मूल्य भी 41 लाख डॉलर बढक़र 1.53 अरब डॉलर से अधिक हो गया था। जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास देश की आरक्षित राशि 55 डॉलर बढक़र 2.07 अरब डॉलर हो गया।

(आईएएनएस)

[@ जानिए, दिमाग कैसे रोकता है गैरजरूरी सूचनाएं]


[@ ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है, तो ये कोर्स संवारेंगे आपकी जिंदगी!]


[@ काली कलौंजी के चमत्कारी लाभ]