businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोर्ड ने 52,000 ट्रकों को वापस बुलाया

Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ford recalls 52000 trucks with manufacturing snag 193432न्यूयार्क। मिशिगन की कार निर्माता कंपनी फोर्ड तकनीकी खामियों की वजह से अपने 52,000 ट्रकों को वापस बुला रही है।ट्रकों में निर्माण संबंधी कुछ खामियां हैं, जिसके कारण पार्क किए जाने के बावजूद इनके चक्के थमते नहीं हैं।

कंपनी ने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा है कि चालकों को ट्रक पार्क किए जाने के दौरान हैंड ब्रेक इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

कंपनी ने यह भी कहा कि उसे इस खामी की वजह से किसी दुर्घटना या किसी के घायल होने के बारे में जानकारी नहीं है।

बयान के अनुसार, ‘‘प्रभावित वाहनों में केंटुकी एसेम्बली प्लांट में नौ अक्टूबर, 2015 से 30 मार्च, 2017 के बीच बनाए गए कुछ वाहन हैं।’’

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फोर्ड ने एक सप्ताह के भीतर तीसरी बार वाहन वापस बुलाए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को फोर्ड ने उत्तरी अमेरिका से 211,000 वाहनों को बुलाया। इनके दरवाजों में गड़बड़ी थी।

कंपनी को उत्तर अमेरिका तथा यूरोप से 360,000 वाहनों को भी वापस बुलाना पड़ा। इन्हें इंजनों में आग लगने के खतरों के कारण वापस लिया गया। (आईएएनएस)

[@ अचानक बदला इस लडकी का ब्लड ग्रुप, जानिए कैसे]


[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]


[@ नौकरी पाने के अचूक और सरल उपाय ]