businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोर्ड ने कांपैक्ट यूटिलिटी वाहन ‘फ्रीस्टाइल’ उतारा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ford india unveils cuv freestyle 291027नई दिल्ली। फोर्ड मोटर ने बुधवार को अपने नवीनतम कांपैक्ट यूटिलिटी वाहन फोर्ड ‘फ्रीस्टाइल’ का अनावरण किया। भारत में यह वाहन साल की दूसरी तिमाही में लांच किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘फ्रीस्टाइल’ फोर्ड में नया 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा, जिसके साथ फाइव-स्पीड मैनुअल गियर होगा। इस इंजन की अधिक क्षमता 96 पीएस और टार्क 120 एनएम होगी।

फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने बताया, ‘‘फोर्ड फ्री स्टाइल का वैश्विक अनावरण भारत के लिए फोर्ड की निरंतर प्रतिबद्धता को मजबूत करता है ताकि ऐसे उत्पादन उतारे जाएं जो उपभोक्ताओं चाहते हैं और उनके लिए मूल्यवान हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऑल-न्यू फ्रीस्टाइल को फोर्ड ने ग्राहकों की और खासतौर से युवाओं की एसयूवी जैसे वाहनों को लेकर बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए उतारा है।’’

मल्होत्रा ने कहा, ‘‘कूल, कैपेबल और कनेक्टेड फोर्ड फ्रीस्टाइल के साथ हम अपने विविध पोर्टफोलियो में एक और उत्कृष्ट उत्पाद जोड़ रहे हैं, जो हमारे खुशहाल फोर्ड मालिकों के परिवार का विस्तार करेगा।’’

फोर्ड ‘फ्रीस्टाइल’ की कीमत 5.50 लाख रुपये से लेकर छह लाख रुपये तक रहने की उम्मीद है।
(आईएएनएस)

[@ गजब! कभी नहीं पिघलती इस गुफा की बर्फ]


[@ जवान रहने के लिए मॉडल को लगा ये चस्का]


[@ अघोरी बाबाओं की अघोरी दुनिया]