businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोर्ड इंडिया ने ‘फ्रीस्टाइल’ की बिक्री बढ़ाने को लगाया बड़ा दाव : विशेषज्ञ

Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ford india bets big on freestyle to boost sales exports 310472कोलकाता। फोर्ड इंडिया नई कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन फ्रीस्टाइल पर बड़ा दाव लगा रही है, साथ ही स्थानीय तौर पर विकसित कई उत्पाद लांच करने जा रही है, ताकि बिक्री बढ़ सके। कंपनी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

फोर्ड इंडिया के उत्कृष्टता केंद्र (बिक्री, उत्पादन और क्षमता योजना प्रणाली) के महाप्रबंधक एंटनी चेरियन कुरियन ने कहा, ‘‘हमने 2012 में फोर्ड इकोस्पोर्ट लांच किया था और यह मिनी-यूटिलिटी वाहन (खंड) थी। जब हमने इसे लांच किया था तो उस समय इस खंड में कोई दूसरी कार नहीं थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसकी सफलता के बाद हमने यह कांपैक्ट यूटिलिटी वाहन लांच किया है.. हम इसकी घरेलू बिक्री और निर्यात बढ़ाने के लिए बड़ा दाव लगा रहे हैं।’’

उनके मुताबिक कांपैक्ट यूटिलिटी वाहन में ‘विकास की संभावना’ है, क्योंकि यह मिनी यूटिलिटी और हाई-एंड हैचबैक कारों के बीच का खंड है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने उत्पादों के स्थानीयकरण पर भी काम कर रहे हैं, ताकि उसे और किफायती बनाया जा सके।’’ उन्होंने कहा कि चेन्नई और गुजरात के सानंद में स्थित उनके दो संयंत्रों में घरेलू बाजार के लिए कारें नहीं बनाई जाती है, बल्कि वहां बनाए गए वाहनों का निर्यात किया जाता है।

उन्होंने कहा कि फोर्ड इंडिया यूरोप, उत्तरी अमेरिका के कुछ देशों, मध्य पूर्व और अफ्रीका में निर्यात करती है।
(आईएएनएस)

[@ यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...]


[@ स्लिम और हॉट दिखने के लिए आजमाए यह टिप्स]


[@ ये चीजें दान देने से चमक सकती है किस्मत]