businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फ्लिपकार्ट व अमेजन लिंक्डइन की शीर्ष कंपनियों की सूची में शुमार

Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 flipkart amazon top linkedin companies list 215096नई दिल्ली। लिंक्डइन इंडिया की शीर्ष 25 कंपनियों की सूची में फ्लिपकार्ट और अमेजन लगातार दूसरे साल शीर्ष पर रही। फ्लिपकार्ट इसमें पहले और अमेजन दूसरे स्थान पर रही।

प्रोफेशनल नेटवर्किंग वेबसाइट ने कहा कि इस सर्वेक्षण एक्सक्लूसिव लिंक्डइन डेटा के आधार पर तैयार किया गया है। लिंक्डइन के 50 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं।

बयान में कहा गया कि भारत की शीर्ष 25 कंपनियों की सूची में इस साल 30 फीसदी नए नाम शामिल किए गए, जिनमें वन97 कम्यूनिकेशंस, टेक महिंद्रा, स्विगी, आईडीएफसी बैंक, वोडाफोन, ग्रोफर्स, मैकिंसे एंड कंपनी और ऑरेकल शामिल है।

जिन कंपनियों ने इस सूची में अपने जगह को सुधारा, उनमें ओला पिछले साल 10वें नंबर से बढक़र 5वें नंबर पर, ओयो रूम्स 16वें नंबर से बढक़र 9वें नंबर पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज 23वें नंबर से बढक़र 10वें नंबर पर और सिस्को 24वें नंबर से बढक़र 16वें नंबर पर पहुंच गई।

लिंक्डइन इंडिया के निदेशक (टैलेंट सोल्यूशंस एंड लर्निंग सोल्यूशंस) इरफान अबदुल्ला ने कहा, ‘‘इंडिया इंक बढ़ रहा है जो बढ़ती व्यापार अनुकूल भावना और एक सकारात्मक आर्थिक सुधार के कारण है। हमने भारत के सबसे आकर्षक नियोक्ताओं को समझने के लिए विश्लेषण किया है कि उनकी कार्यसंस्कृति और विकास के अवसर किस प्रकार से भारतीय पेशेवरों को लुभाते हैं। दिलचस्प है कि इस सूची में घरेलू कंपनियां ही शीर्ष पर है।’’
(आईएएनएस)

[@ अगर जल्दी चाहिए सफलता तो...]


[@ ठंडे दूध के फायदे जानते ही आप पी जाएंगे गट...गट...]


[@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]