businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पैनासोनिक का 18:9 डिस्प्ले वाला पहला स्मार्टफोन भारत में लांच

Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 first panasonic smartphone with 189 display in india 304795नई दिल्ली। पैनासोनिक इंडिया ने मंगलवार को पहला ‘बिग व्यू डिस्प्ले’ स्मार्टफोन - ‘एलुगा रे 550’ 18:9 एस्पैक्ट रेशियो के साथ भारतीय बाजार में 8,999 रुपये में लांच किया। इस डिवाइस की स्क्रीन 5.7 इंच की एचडीप्लस आईपीएस डिस्प्ले हैं। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर पांच अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन के डिस्प्ले में 2.5डी कव्र्ड ग्लास दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ तथा आठ मेगापिक्सल का अगला कैमरा फ्रंट एलईडी फ्लैश के साथ है। यह 4जी वीओएलटीई सक्षम फोन है, जिसमें 3,250 एमएएच की बैटरी लगी है। ‘रे 550’ को कंपनी के खुद के वर्चुअल अस्सिटेंस ‘अर्बो’ से लैस किया गया है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग कर यूजर्स के एक्टिविटी पैटर्न को समझ सकता है। (आईएएनएस)

[@ घरेलू उपाय से पाएं सिरदर्द छुटकारा]


[@ कमाल के उपाय:झुर्रियां मिटाए चेहरा चमकाएं ]


[@ पति को आकर्षित करने के लिए अपनाएं ये विधि]