businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBI सुधार प्रकिया जारी रखेगा : फिक्की

Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ficci hopes reserve bank will continue with reforms process 49184नई दिल्ली। विदेशी निवेश नियमों में पिछले दिनों किए गए उदारीकरण के बीच फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने बुधवार को यह उम्मीद जताई कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) भी इन कदमों में पूरक की भूमिका निभाते हुए ब्याज दर में और कटौती करेगा।

फिक्की के अध्यक्ष हर्षवर्धन नेवतिया ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह बढ़ रहा है। घरेलू निवेशकों में भी नए निवेश की इच्छा बढ़ेगी और आरबीआई के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में पूंजी का प्रवाह बनाने और आज की तुलना में कम दरों पर पूंजी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए यह मुफीद समय होगा।’’

नेवतिया ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आरबीआई बैकिंग क्षेत्र में सुधार की प्रक्रिया जारी रखेगा। साथ ही पूंजी के उत्पादक उपयोग के लिए कम दरों पर औद्योगिक क्षेत्रों में इसका प्रवाह बनाने में मदद करेगा।’’

इस सप्ताह के शुरू में सरकार ने एफडीआई नीति में बड़ा सुधार किया और उड्डयन, रक्षा उत्पादन, फार्माश्यूटिकल्स और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में एफडीआई नियमों को और उदार किया।

उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने सितंबर में कार्यकाल पूरा करने के बाद पुराने शिक्षण पेशे से फिर से जुडऩे की घोषणा की है। यानी, उनके कार्यकाल में आरबीआई सिर्फ एक बार अगस्त में दोमाही मौद्रिक नीति समीक्षा करेगा।(आईएएनएस)