businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेड दरों में बदलाव नहीं, अमेरिकी डॉलर में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 22, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 fed rate unchanged the decline in the us dollar 89598न्यूयार्क। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसके बाद अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज की गई। फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय नीतिगत बैठक के बाद बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने हाल ही में कमजोर आर्थिक आंकड़ों और महंगाई बढऩे के बीच ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया।

बयान के मुताबिक, ‘‘समिति का मानना है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावनाएं बढ़ी है, लेकिन अर्थव्यवस्था में मजबूती के और अधिक संकेत मिलने तक फिलहाल इंतजार किए जाने की जरूरत है।’’ न्यूयार्क ट्रेडिंग में बुधवार को यूरो में पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 1.1161 डॉलर की तुलना में 1.1173 डॉलर की मजबूती दर्ज की गई। पाउंड भी 1.2975 डॉलर की तुलना में 1.2998 डॉलर मजबूत हुआ। आस्ट्रेलियाई पाउंड भी 0.7550 डॉलर की तुलना में मजबूत होकर 0.7600 तक चढ़ गया।

डॉलर 0.9790 स्विस फ्रैंक्स की तुलना में लुढक़कर 0.9759 स्विस फ्रैंक्स पर रहा। फेडरल रिजर्व का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए निकट अवधि के जोखिम संतुलित नजर आ रहे हैं। यह एक संकेत है कि केंद्रीय बैंक साल के अंत तक ब्याज दरें बढ़ा सकता है।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)