businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

FCI खुले बाजार में दोगुना गेंहू पेश करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 22, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 fci to double wheat offer for the open market 126881नई दिल्ली। दिल्ली में हाल में गेंहू के थोक और खुदरा मूल्यों में वृद्धि देखने को मिली है। लेकिन अब गेंहू का भाव दिल्ली में कम होने लगा है। 21 नवंबर को थोक मूल्य 22.75 रुपये प्रति किलोग्राम और खुदरा मूल्य 24 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।

आशा है कि आयात शुल्क 25 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत होने से आयतित गेंहू का प्रवाह बढ़ेगा और यातायात व्यवस्था में सुधार से बाजार तथा निजी क्षेत्र की जरूरतें पूरी होगी।

इसके अतिरिक्त भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने नवंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में खुले बाजार में बिक्री की योजना (ओएमएसएस) के माध्यम से 29 हजार मीट्रिक टन गेंहू दिया। निगम 24 नवंबर को बिक्री के लिए 45,500 मीट्रिक टन गेंहू दे रहा है।

दिल्ली के लिए एफसीआई 24 नवंबर को ओएमएसएस नीलामी के लिए गेंहू की पेशकश सात हजार मीट्रिक टन से बढ़ाकर 14 हजार मीट्रिक टन करेगा। (आईएएनएस)