businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक गलती से एड क्लिक होने पर नहीं वसूलेगा चार्ज

Source : business.khaskhabar.com | Aug 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook to stop charging for accidental ad clicks 244946सैन फ्रांसिसको। फेसबुक अब विज्ञापनदाताओं से उनके एड पर गलती से क्लिक होने पर शुल्क नहीं वसूलेगा, जिस पर यूजर्स 2 सेकेंड से कम समय के लिए रहे हों।

यह नई नीति स्क्रीन्स पर दिखाई देनेवाली पॉप-अप और पेस्टरिंग विज्ञापन को हतोत्साहित कर सकती है।

फेसबुक के उत्पाद विपणन प्रबंधक ब्रेट वोगेल का कहना है, ‘‘प्रकाशकों के लिए अनजाने में क्लिक किए गए विज्ञापन फायदेमंद हो सकते हैं, लेकिन वे व्यवसायों या लोगो के लिए बढिय़ा अनुभव प्रदान नहीं करते हैं। विज्ञापनदाताओं के लिए इस तरह के अनजाने में किए गए क्लिक उनके अभियान का मूल्य कम कर सकता है।’’

सोशल नेटवर्किंग दिग्गज इसके अलावा कुल अभियान अनुभव में बदलाव लाने जा रही है।

वोगल ने कहा, ‘‘कंपनी अनजाने में होनेवाली क्लिक को घटाने के लिए और भी कई कदम उठा रही है। इसके लिए अतिरिक्त मैट्रिक्स और यूजर्स को अनजाने क्लिक करने से रोकने के अन्य उपाय किए जाएंगे।’’ (आईएएनएस)

[@ ये गहने खो जाएं तो समझाे दुर्भाग्‍य आने वाला है...]


[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]


[@ इन 15 तस्वीरों में देखें प्रकृतिक का अद्भुत और नायाब नमूना ]