businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक लाएगा स्त्रैपचैट की तरह डिस्कवर फीचर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook to launch new feature discover to compete with snapchat 133657न्यूयार्क। फोटो शेयरिंग मोबाइल सेवा स्त्रैपचैट को टक्कर देने के लिए फेसबुक एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो न्यूज फीड में सीधे प्रकाशकों द्वारा चुनी गई सामग्री का प्रकाशन करेगा। प्रौद्योगिकी वेबसाइट मैशाबले डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया,इस फीचर का नाम कलेक्शंस रखा गया है जो बिल्कुल स्त्रैपचैट के डिस्कवर खंड जैसा है। इसमें समाचार, वीडियो आदि सामग्री परोसी जाएगी।

कंपनी ने प्रकाशकों से इसके लिए और अधिक सामग्री तैयार करने को कहा है। फेसबुक का यह नया पब्लिशर प्रोग्राम ऎसे समय आ रहा है जब फेसबुक पर स्थापित मीडिया के साथ नकली समाचार परोसने वालों की भी भरमार हो गई है और यूजर भ्रमित हो रहे हैं। इस साल की शुरूआत में फेसबुक 30 अंतरराष्ट्रीय मीडिया कंपनियों के नेटवर्क में शामिल हुई थी ताकि वह अपनी वेबसाइट से नकली समाचार को हटा कर गुणवत्तापूर्ण समाचार परोस सके।

स्त्रैपचैट के डिस्कवर फीचर को रोजाना 15 करोड से अधिक लोग देखते हैं। इसमें प्रकाशक चुनिंदा समाचारों के साथ लाइव स्टोरी प्रकाशित करते हैं। वहीं, फेसबुक के 1.8 अरब यूजर हैं। (आईएएनएस)