businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक कर रही 4के वीडियो का परीक्षण

Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook testing 4k videos 266591सैन फ्रांसिस्को। पिछले साल कई वीडियो-केंद्रित फीचर्स लांच करने के बाद फेसबुक अब 4के गुणवत्ता की वीडियो का परीक्षण कर रही है, जिसे उसके प्लेटफार्म पर प्ले किया जा सकता है।

टेकक्रंच की एक रिपोर्ट में मुताबिक, फेसबुक अल्ट्रा-हाई-रेजोल्यूशन वीडियो अपलोड का परीक्षण कर रही है, जिसमें अपलोड करने वाले और देखने वाले दोनों के लिए 2160पी यूएचडी-1 स्टैंडर्ड का प्रयोग किया जाता है।

वेबसाइट ने यह भी कहा कि कुछ फेसबुक पेजों और प्रोफाइलों पर 4के वीडियो को साझा किया जा सकता है और देखा जा सकता है।

वीडियो होस्टिंग प्लेटफार्म यूट्यूब साल 2010 से 4के वीडियो अपलोड करने और देखने की सुविधा दे रही है और पिछले साल कंपनी ने 4के लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की थी।

फेसबुक अपने लाइव 360 वीडियोज में पहले से ही 4के रेजोल्यूशन की सुविधा दे रही है।
(आईएएनएस)

[@ करनी हैं विदेश में पढ़ाई तो जरूर पढ़े]


[@ गर्लफ्रेंड पर आजमाए रेसलरों के सारे मूव्स,देखें तस्वीरें]


[@ ऐसे पता चलता है व्यक्ति का आकर्षण]