businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक पोस्टों पर एक साल में आईं 300 अरब प्रतिक्रियाएं

Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook records 300 bn reactions on posts in one year 177598सैन फ्रांसिसको। फेसबुक पर डाले गए पोस्टों पर 300 अरब प्रतिक्रियाएं आने का रिकार्ड बना है और सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाएं ‘प्रेम’ से संबंधित हैं और इनका 1.79 अरब लोगों ने इस्तेमाल किया है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पिछले साल 24 फरवरी को फेसबुक ने लिखित बातचीत को ज्यादा परिष्कृत बनाने के लिए इमोजीज समूह के तहत ‘प्रतिक्रियाएं’ बटन जारी की थी। इसमें भावनाओं को व्यक्त करने के लिए ‘लव’, ‘हाहा’, ‘वाऊ’, ‘सैड’ और ‘एंग्री’ जैसे शब्दों के साथ ही ‘लव’ का भी बटन था।

फेसबुक ने एक बयान में कहा, ‘‘अब हम मित्रों को पोस्ट पर लाइक करने से कहीं ज्यादा परिष्कृत भावनाएं ‘प्रतिक्रियाएं’ बटन से व्यक्त कर सकते हैं और इसे शुरू हुए एक साल हो चुके हैं। अब तक कुल 300 अरब ‘प्रतिक्रियाएं’ व्यक्त की जा चुकी हैं।’’

सोशल मीडिया दिग्गज ने आगे कहा, ‘‘हमने इसका विश्लेषण किया है और पाया है कि सबसे ज्यादा किस ‘प्रतिक्रिया’ का हमारे 1.8 अरब यूजरों ने फेसबुक पर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया है।’’

बयान में आगे बताया गया, ‘‘साल 2016 में क्रिसमस के दिन सबसे ज्यादा बार लव ‘प्रतिक्रिया’ का इस्तेमाल किया गया। मैक्सिको लोग सबसे ज्यादा ‘प्रतिक्रियाएं’ का इस्तेमाल करते हैं। उसके चिली, सूरिनाम और यूनान का नंबर है, जबकि अमेरिका इस सूची में आठवें स्थान पर है।’’ (आईएएनएस)

[@ Females अक्सर बोलती हैं यह Jhoot......]


[@ 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक]


[@ उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें ]