businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक जल्द बताएगा, आप अमीर हैं या गरीब

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook may soon tell if you are rich or poor 291997लंदन। फेसबुक ने एक प्रौद्योगिकी का पेटेंट आवेदन दाखिल किया है, जो यूजर्स की सामाजिक-आर्थिक हैसियत का स्वचालित तरीके से पहचान कर सकता है तथा उन्हें तीन अलग-अलग वर्गों में विभाजित कर सकता है। ये वर्ग हैं - कामकाजी वर्ग, मध्य वर्ग और उच्च वर्ग।

डेलीमेल की रिपोर्ट में शनिवार को बताया गया कि पेटेंट के मुताबिक, सोशल मीडिया दिग्गज एक ऐसी प्रणाली बनाना चाहती है तो यूजर्स के निजी आंकड़ों को इकट्ठा कर उनका विश्लेषण कर उसकी सामाजिक-आर्थिक हैसियत का अंदाजा लगा सकती है। इन निजी आंकड़ों में शिक्षा, मकान-स्वामित्व और इंटरनेट का इस्तेमाल भी शामिल हैं।

इस पेटेंट को शुक्रवार को सार्वजनिक किया गया। इसमें एक ऐसे एल्गोरिदम का सुझाव दिया गया है, जो फेसबुक की क्षमताओं में सुधार कर सकता है, जिससे वह यूजर्स को अधिक प्रासंगिक विज्ञापन दिखा सकेगा।

पेटेंट में कहा गया, ‘‘अपने यूजर्स के सामाजिक-आर्थिक हैसियत का अंदाजा लगाने से उसे (फेसबुक) थर्ड पार्टी के विज्ञापन लक्षित यूजर्स तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।’’
(आईएएनएस)

[@ अंगुली नाक में डालें और धोएं नहीं, रहेंगे फायदे में]


[@ इस पौधे को छूने से जा सकती है आपकी जान!]


[@ ब्वॉयफ्रेंड पर था शक, सच्चाई जान रह गई सन्न]