businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक का ‘लोकल’ रेस्तरां व बार लाएगा आपके पास

Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook local to bring together restaurants bars for users 271139सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसों के लिए कथित तौर पर अपने स्टैंडअलोन एप ‘ईवेंट्स’ को ‘लोकल’ नाम से रिलॉन्च करने जा रहा है। इसके जरिए फेसबुक उपयोगकर्ताओं को स्थानीय व्यापार से जुड़ी जानकारियां और समीक्षाएं जानने में मदद मिलेगी। यह एप उन्हें व्यापार, रेस्तरां, बार और दूसरे इवेंट्स को एक साथ लाकर उनसे अवगत कराएगा।

टेकक्रंच की खबर के मुताबिक, ‘‘फेसबुक ने अमेरिका में ‘लोकल’ को आईओएस और एंड्रॉयड पर लॉन्च किया है। फेसबुक का यह एप  7 करोड़ व्यापार पृष्ठों के साथ-साथ समीक्षाओं और मित्रों के चेकइन जैसे इवेंट्स और स्थायी स्थानों को एक साथ जोड़ता है।’’

उत्पाद के प्रबंधक आदित्य कूलवाल के हवाले से टेकक्रंच ने कहा, ‘‘यह नया एप आपको क्या करना है, कहां जाना है, कहां खाना है और अपको क्या जरूरत है, इसको आसान बनाने में आपकी मदद करेगा। यह सभी जो आपके विश्वास पात्र हैं और जिनको आप जानते हैं, उनकी समीक्षाओं के आधार पर होगा।’’

‘लोकल’ एप कैलेंडर और इवेंट लिस्टिंग को एक साथ लाएगा और इसके साथ आने से फोरस्क्वायर और येल्प जैसा सोशल मीडिया मंच बन जाएगा। इन दोनों एप पर निष्कर्ष स्थानीय उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए जाते हैं।

फेसबुक जल्द ही दो फीचर की टेस्टिंग की शुरुआत करने जा रहा है। ‘रेड इनवेलप’ उपयोगकर्ताओं को मंच से दूसरे लोगों को पैसे भेजने में सक्षम बनाता है और एक ‘ब्रेकिंग न्यूज’ टैग को प्रकाशक अपने आसपास की नवीनतम घटनाओं से लोगों को अवगत कराने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
(आईएएनएस)

[@ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]


[@ महिलाओं को करना है इम्प्रेस तो अपनाएं ये टिप्स]


[@ आखिर क्या सुनना चाहती हैं गर्लफ्रेंड]