businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक विकसित कर रहा आग्मेंटेड रियलिटी चश्मा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook is developing augmented reality glasses 248232सैन फ्रांसिसको। फेसबुक द्वारा इस हफ्ते की शुरुआत में दाखिल किए गए एक पेटेंट आवेदन से यह खुलासा हुआ है कि फेसबुक ऑग्मेंटेड रियलिटी चश्मों को विकसित करने पर काम कर रहा है, जो डिजिटल चीजों को भौतिक दुनिया के साथ जोडक़र दिखाएगा।

क्वार्टज में शुक्रवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने इस प्रकार के चश्मों की फोटो पहले भी दिखाई थी और कहा था कि ये चश्मे ही ऑग्मेंटेड रियलिटी का भविष्य है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी कंपनी इस प्रकार के उत्पाद विकसित कर रही है।

फेसबुक के सीईओ का मानना है कि स्मार्टफोन के बाद कंज्यूमर टेक प्लेटफार्म की अगली बड़ी चीज ऑग्मेंटेड रियलिटी ही होगी।

जकरबर्ग ने कहा, ‘‘जरा सोचिए, आप कितनी चीजें कर सकते हैं। उन्हें वास्तव में भौतिक रूप से करने की जरूरत नहीं है। आप कोई बोर्ड गेम खेलना चाहते हैं? बस हाथ घुमाइए और आपके सामने बोर्ड गेम हाजिर है।’’

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी आकुलस इस प्रौद्योगिकी को विकसित कर रही है, लेकिन साल 2022 से पहले इसके व्यवहार में आने की उम्मीद नहीं है। (आईएएनएस)

[@ सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर]


[@ दूध किसके पहले-किसके बाद नहीं पीएं... ]


[@ ये है सबसे डरावनी जेल, जहां थर-थर कांपते थे कैदी!]