businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक मैसेंजर में लाइव स्ट्रीमिंग, वीडियो चैट फीचर्स लांच

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook brings livestreaming and video chat to messenger games 277525सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने मैसेजिंग चैट एप में दोस्तों के साथ गेम खेलने के लिए एक नए प्लेटफार्म ‘इंस्टैंट गेम्स’ को लांच करने के एक साल बाद, गेमर्स के लिए फेसबुक लाइव के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो चैटिंग की सुविधा मुहैया कराने की घोषणा की है।

फेसबुक ने गुरुवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘पहले, हम लाइव स्ट्रीमिंग लांच करने जा रहे हैं, जिसे आज से जारी कर दिया गया है, ताकि गेमर्स आपस में एक-दूसरे को अपने विचारों से अवगत भी करा सकें और छोटी-मोटी बातचीत भी कर सकें।’’

फेसबुक ने कहा कि यूजर्स इन लाइव स्ट्रीम्स को रिकार्ड भी कर पाएंगे, ताकि वे बाद में उसे अपने प्रोफाइल पर साझा भी कर सकें।

कंपनी ने कहा, ‘‘मैसेंजर पर हर महीने करीब 24.5 करोड़ लोग वीडियो चैट करते हैं। हम जल्द ही इसका परीक्षण करने को उत्सुक है कि लोग एक दूसरे के साथ वीडियो गेम खेलते हुए वीडियो चैटिंग भी कर सकें।’’

इस दौरान, सोशल मीडिया दिग्गज ने कई सारे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स को ‘इंस्टेट गेम्स’ पर लांच करने की घोषणा की, जिसे इस प्लेटफार्म के हिसाब से दुबारा बनाया जाएगा।
(आईएएनएस)

[@ पति को आकर्षित करने के लिए अपनाएं ये विधि]


[@ तस्वीरों में देखें बाबा रामदेव ने जब दबंग गर्ल सोनाक्षी को सिखाया योग ]


[@ कैसे करें अजनबी लडकी से बातचीत...]