businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक ने अपने कैमरा से 'गोइंग लाइव' का परीक्षण शुरू किया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook begins testing going live from its camera 244055सैन फ्रांसिसको। फेसबुक के कुछ यूजर्स अब फेसबुक कैमरा से ‘गो लाइव’ हो सकते हैं। यह विकल्प पहले स्टेटस अपडेट बॉक्स में ‘लाइव’ की दबाकर सक्रिय होता था।

यह फीचर इंस्टाग्राम के ‘लाइव’ फीचर से मिलताजुलता है जिसे पिछले साल लांच किया गया था।

टेकक्रंच की रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया कि कुछ यूजर्स अब ‘फेसबुक कैमरा स्क्रीन’ के अंतगर्त आनेवाले इस फीचर का प्रयोग कर सकेंगे। इसके अलावा फेसबुक कैमरा से जुड़े सभी फंक्शंस को एक जोडक़र एक सिंगल स्क्रीन पर लाने की तैयारी कर रहा है।

इन नए फीचर से आपको फेसबुक पोस्ट में लाइव वीडियो शेयर करने के विकल्प के बदले अपने फेसबुक ‘स्टोरी’ से गो लाइव का विकल्प मिलेगा। या फिर फेसबुक स्टोरी और पोस्ट दोनों में एक साथ ‘गो लाइव’ हो सकते हैं।

फेसबुक ने 2015 में लाइव स्ट्रीमिंग सेवा लांच किया था, जो पहले केवल मशहूर हस्तियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के लिए उपलब्ध था, बाद में यह फीचर सभी को मुहैया कराया गया।


[@ यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी]


[@ गौर से देखिए इन तस्वीरों को, नजर आएंगे अजीब चेहरे!]


[@ कहीं भी योग करने लगती है ये लडकी..]