businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्साइड इंडस्ट्रीज का मुनाफा 15 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 exide industries q4 standalone net profit up 15 percent 311773मुंबई। बैटरी निर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज के मुनाफे में वित्तवर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 15.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने कुल 189.56 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि वित्तवर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 164.26 करोड़ रुपये था।

वित्तवर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी ने आय में 10.94 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और यह 2,479.69 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,235.21 करोड़ रुपये का आय दर्ज किया था।

हालांकि पूर्ण वित्तवर्ष के आधार पर पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के मुनाफे में 3.65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 668.35 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 693.64 करोड़ रुपये थी।

एक्साइड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी. चटर्जी ने कहा, ‘‘चौथी तिमाही के दौरान वाहन, मोटरसाइकिल, इंवर्टर, यूपीएस, दूरसंचार और सौर बैटरियों के साथ ही अवसंरचना के अन्य खंडों में अच्छी बिक्री हुई।’’

(आईएएनएस)

[@ इन मशहूर महिलाओं के बारें में जान दंग रह जाएंगे]


[@ प्यार में कुछ एक दूसरे को ऐसे बुलाते है लव बर्ड्स]


[@ प्याज बहुत ही उपयोगी,इसमें हैं यहगुण]