businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एपसन ने 5 नए इंकटैक प्रिंटर्स लांच किए

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 epson expands portfolio with five new inktank printers 290718नई दिल्ली। जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एपसन ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए पांच नए ए4 वाईफाई इंकटैंक प्रिंटर्स उतारे हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए एकीकृत इंकटैक प्रिंटर के पांच नए मॉडल लांच किए गए हैं, जिनमें एल4150, एल4160, एल6160, एल6170 और एल6190 शामिल है। इनमें एल4150 को छोडक़र सभी डूपलेक्स प्रिंटिंग की क्षमता से लैस हैं।

एल4150 प्रिंटर की कीमत 15,499 रुपये और एल4160 की कीमत 17,299 रुपये रखी गई है। वहीं, एल6160 की 20,399 रुपये, एल6170 की 21,799 रुपये और एल6190 की 25,099 रुपये में उपलब्ध है।

एपसन इंडिया के महाप्रबंधक शिव कुमार ने बताया, ‘‘हमने अपनी एल-सीरीज इंकटैंक प्रिंटर के अनुभव को और अधिक सुविधा युक्त बनाया है। इसमें नई सुविधाओं को शामिल किया गया है और यह उपयोग करने में आसान है, जिसमें हमारे ग्राहकों की  व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी, जिसमें बेहद कम मुद्रण लागत भी शामिल है।’’
(आईएएनएस)

[@ जानें, कितना वफादार है आपका पार्टनर]


[@ इन छह नामों से जानी जाती थी बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी]


[@ कर्ज मुक्ति के लिए प्रतिदिन करें ये उपाय, चमक जाएंगी किस्मत]