businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन में ऊर्जा वाहनों के उत्पादन, बिक्री में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Oct 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 energy vehicles production sales decline in china 109594बीजिंग। चीन में अधिकारियों द्वारा सब्सिडी घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद से सितंबर में नए ऊर्जा वाहनों के उत्पादन और बिक्री में भारी मंदी दर्ज की गई।

चाइना एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सीएएएम) ने बताया कि सितंबर माह में 43,000 नए उर्जा वाहनों (पूर्णता विद्युत व हाइब्रिड कारें) का उत्पादन हुआ, जो साल दर साल आधार पर 25.7 प्रतिशत अधिक है। वहीं, बिक्री में 43.8 प्रतिशत इजाफे के साथ कुल 44,000 वाहन बेचे गए।

यह वृद्धि दर अगस्त माह की तुलना में कम रही है। अगस्त में नए ऊर्जा वाहनों के उत्पादन और बिक्री क्रमश: 81.5 प्रतिशत और 92.2 प्रतिशत रही थी।

यह मंदी नियामकों द्वारा अवैध रूप से सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए सितंबर में पांच नए ऊर्जा वाहन निर्माताओं को दंडित किए जाने की घोषणा के बाद देखी गई है।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)