businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजट में युवाओं की तकनीकी कुशलता पर दिया गया है जोर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 emphasis has been given on the technical skills of the youth in the budget 542061
नई दिल्ली।केंद्रीय बजट 2023-24 ने देश में डिजिटल टैलेंट पूल को विकसित करने और बढ़ाने के लिए अच्छा काम किया है। यह बात उद्योग जगत के नेताओं ने सोमवार को कही। उन्होंने कहा, देश आधुनिक कैपेक्स, डिजिटलीकरण, युवाओं के लिए कौशल विकास और सभी के लिए अवसरों में विस्तार कर रहा है। ट्रेंड माइक्रो में भारत और सार्क के कंट्री मैनेजर विजेंद्र कटियार ने कहा कि बजट प्रतिभा विकास, डिजिटल कौशल प्रशिक्षण और अपस्किलिंग पर जोर देता है।
कटियार ने जोर देते हुए कहा,यह भारत की वर्तमान स्थिति के जवाब में है जहां देश के केवल 48.7 प्रतिशत युवाओं को रोजगार योग्य माना जाता है और कई कंपनियां कौशल अंतर की रिपोर्ट करती हैं। बजट में पीएमकेवीवाई 4.0 का शुभारंभ शामिल है, जिसका उद्देश्य बड़ी संख्या में युवाओं को उभरते हुए क्षेत्रों एआई, रोबोटिक्स, मेक्ट्रोनिक्स और आईओटी में में प्रशिक्षित करना है।
आईबीएम इंडिया/साउथ एशिया के प्रबंध निदेशक संदीप पटेल ने कहा कि बजट युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए तैयार करेगा और राज्यों में 30 कौशल भारत अंतर्राष्ट्रीय केंद्रों की स्थापना के माध्यम से कौशल को अंतिम छोर तक ले जाएगा।
पटेल ने कहा, 5जी सेवाओं के लिए एप्लिकेशन विकसित करने के लिए इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 लैब स्थापित करने का सरकार का प्रस्ताव भारत और दुनिया के लिए भारत में अत्याधुनिक आईसीटी सेवाओं को विकसित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।
चोको वलियप्पा, वाइस चेयरमैन, सोना ग्रुप ऑफ एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस, सलेम के अनुसार छोटे बच्चों, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए शिक्षा में डिजिटल तकनीक को लागू करने के लिए पथप्रदर्शक कदमों की श्रृंखला के साथ-साथ शिक्षकों के प्रशिक्षण से स्वयं प्लेटफार्म पर एमओओसीएस और एनपीटीईएल को एक नया प्रोत्साहन मिलेगा।
वलियप्पा ने कहा, रीइमैजिन्ड स्किलिंग 4.0 की लॉन्चिंग और विश्वकर्मा कौशल सम्मान पहल से क्षमता निर्माण में मदद मिलेगी, युवाओं को उद्योग से संबंधित कौशल चुनने और सदियों पुराने शिल्प को संरक्षित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे आने वाले वर्षों में लाखों लोगों की आजीविका सुनिश्चित होगी।
--आईएएनएस

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]