businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलन मस्क का भारत दौरा स्थगित

Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 elon musks india tour postponed 633126
नई दिल्ली । एलन मस्क ने शनिवार को पुष्टि की कि टेस्ला के महत्वपूर्ण तिमाही नतीजों के बीच वह इस महीने भारत का दौरा नहीं कर पाएंगे। हो सकता है इस साल के अंत में वो भारत आएं।

एक्स पर एक पोस्ट में, अरबपति ने कहा, टेस्ला को लेकर कई दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी होगी।

मस्क ने कहा, "लेकिन मैं इस साल के अंत में आने के लिए बहुत उत्सुक हूं।"

पिछले हफ्ते, अरबपति ने ट्वीट किया था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं। स्पेसएक्स के सीईओ अपनी भारत यात्रा के दौरान भारतीय अंतरिक्ष कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी मिलने वाले थे।

मस्क ने हाल ही में टेस्ला की तिमाही नतीजों पर विश्लेषकों के साथ एक महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस कॉल की थी, जिसके बाद कंपनी ने वैश्विक स्तर पर अपने कार्यबल में 10 प्रतिशत या लगभग 14,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।

टेस्ला में छंटनी से कुछ विभागों के 20 प्रतिशत तक कर्मचारी बर्खास्त कर दिए गए। यह निर्णय मुख्य रूप से "खराब वित्तीय प्रदर्शन के कारण" था।

टेस्ला के दो हाई-प्रोफाइल अधिकारी - रोहन पटेल और ड्रू बैगलिनो ने भी कंपनी छोड़ दी है।

टेस्ला ने लगभग 25,000 डॉलर में कम लागत वाली ईवी विकसित करने की योजना भी फिलहाल स्थगित कर दी है।

--आईएएनएस

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]